#TeamJaunpurLive
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के भसोट गांव निवासिनी एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। खोजने पर भी जब कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने थाने में गुमसुदी कई सूचना दी।
बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम भासोट निवासी रेखा देवी पत्नी मुकेश कुमार (28) अपने दो बच्चों बेटे अवधेश (4) व बेटी लाडो (2) को साथ लेकर बीते 17 जुलाई को दिन में घर से दवा लेने की बात बताकर मायके के लिए निकली लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गयी। शाम तक जब वह मायके नहीं पहुंची तो विवाहिता का पति जो लखनऊ में रहकर कोई काम करता है भागकर घर आया और रिश्तेदारों के यहां तथा अन्य जगहों पर जाकर काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर थक हारकर मंगलवार को पंवारा थाने में अपनी पत्नी के गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने प्रार्थना-पत्र के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है।
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के भसोट गांव निवासिनी एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। खोजने पर भी जब कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने थाने में गुमसुदी कई सूचना दी।
बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम भासोट निवासी रेखा देवी पत्नी मुकेश कुमार (28) अपने दो बच्चों बेटे अवधेश (4) व बेटी लाडो (2) को साथ लेकर बीते 17 जुलाई को दिन में घर से दवा लेने की बात बताकर मायके के लिए निकली लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गयी। शाम तक जब वह मायके नहीं पहुंची तो विवाहिता का पति जो लखनऊ में रहकर कोई काम करता है भागकर घर आया और रिश्तेदारों के यहां तथा अन्य जगहों पर जाकर काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर थक हारकर मंगलवार को पंवारा थाने में अपनी पत्नी के गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने प्रार्थना-पत्र के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है।
Tags
Jaunpur