#JaunpurLive : प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी करने से रोक, साफ—सफाई पर विशेष ध्यान


#TeamJaunpurLive
कुर्बानी स्लॉटर हाउस के सिवाय किसी भी गांव में नहीं की जाएगी
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सबरहद में मंगलवार की शाम सभी समुदायों की संयुक्त बैठक में प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करने एवं कुर्बानी में निकले अवशेष को जमीन में दफन कर गंदगी न करने का संकल्प लिया। 
कामरान मोइन शेख़ उर्फ अर्फी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा कि गांव में हिन्दू मुस्लिम की मिश्रित आबादी है। सभी लोग साथ मिलकर एक दूसरे के त्योहारों में भागीदारी करते हैं इसलिए सभी को चाहिए कि किसी त्योहार या आयोजन में ऐसा कोई काम न किया जाए जिससे पड़ोसी को तकलीफ हो। बैठक में मुस्लिम बंधुओं ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि बकराईद के त्योहार में प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी कीमत पर गांव में नहीं होने दी जाएगी।
कुर्बानी में निकले अवशेष को गहरे गड्ढे में दफन करें। जिससे गांव की सफाई व्यवस्था बनी रहे। लोगों ने एकजुटता के साथ कहा कि यदि किसी के द्वारा ऐसा गलत कार्य किया जाता है तो पूरा गांव इसका बहिष्कार करेगा। बैठक में प्रधान राशिद अनवर, गयास अहमद, नईम शाह,  आशुतोष श्रीवास्तव, डा. संतलाल राजभर, डा. बंशू राजभर, राम अचल मौर्या, श्यामराज, रामकिशन एडवोकेट, राफे खान, ज़ियाउद्दीन, मो. फैसल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534