#JaunpurLive : पुरुष अस्पताल के सर्जन को मिली जान से मारने की धमकी


#TeamJaunpurLive
अवैध नर्सिंग होम के संचालक ने धमकाया, पुलिस जांच में जुटी
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सर्जन (संविदा) डा. अभिषेक कुमार रावत को मंगलवार को उनकी मोबाइल पर धमकी मिली है। चिकित्सक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को अवैध नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकंजा कसे जाने से तिलमिलाहट का नतीजा माना जा रहा है।
नगर से सटे मुख्य मार्ग अक्खन सराय निवासी डा. अभिषेक रावत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर सर्जन पद पर तैनात हैं। मंगलवार को अभिषेक रावत अपने चैंबर में थे और उनके पास अवैध नर्सिंग होम की जांच में जिला मुख्यालय से आए डिप्टी सीएमओ डीपी यादव बैठे। इसी बीच अभिषेक रावत के मोबाइल पर एक अवैध नर्सिंग होम के संचालक ने कॉल करके उनके साथ अभद्र भाषा में बातचीत करते हुए गंभीर नतीजा भुगतने की धमकी देने लगा। दरअसल मोबाइल पर कॉल करने वाले अवैध नर्सिंग होम संचालक को इस बात का सुबहा है कि अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है उसमें डॉ. अभिषेक रावत का कहीं न कहीं से हस्तक्षेप है। फिलहाल मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद डॉक्टरों की बैठक के बाद मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को देने का फैसला लिया गया। इसके बाद डॉ. अभिषेक रावत ने कोतवाली में जाकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। ‌इस बारे में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही हो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534