#TeamJaunpurLive
जौनपुर। उद्योग व्यापार मण्डल की एक शोक सभा जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सुतहट्टी बाजार गल्ला मण्डी में आहूत की गयी।
शहर के ख्वाजगीटोला निवासी समाजसेवी विशाल अग्रहररि रूद्राक्ष की दर्शन करके लौटते समय वाराणसी के काजी सराय में सड़क दुर्घटना में असमायिक मृत्यु हो जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि हमारे शहर का एक ऐसा युवक समाजसेवी विशाल अग्रहरि रूद्राक्ष जो कि बहुत ही कम समय में अपने कार्यो व व्यवहार के बलबूते ख्याति प्राप्त करके सभी के हृदय में अपनी जगह बना लिया और अपने मृदुभाषी व सरल व्यवहार के कारण सभी के प्रिय बना रहा लेकिन होनी को कौन टाल सकता, जिनको दर्शन करके वापस लौटते समय सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवांनी पड़ी जिसकी खबर सुनकर हम सभी लोग स्तब्ध रह गये और सहसा विश्वास नहीं हुआ।
श्री टण्डन ने विशाल अग्रहरि रुद्राक्ष की असामयिक मृत्यु को समाज की अपूर्णनीय क्षति बताया। साथ ही साथ उनके साथ चल रहे मित्रगण विशाल अग्रहरि व प्रिन्स जायसवाल को गम्भीर रूप से घायल हो जाने पर स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। अंत में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा को शांति एवं परिवार व ईष्ट मित्र को दुःख की घड़ी में साहस व सम्बल के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश जायसवाल, प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी, राजनाथ गुप्ता, अरशद कुरैशी, बनवारी लाल गुप्ता, राजदेव यादव, रामकुमार साहू, राधेरमण जायसवाल, संजय केडिया, पारसनाथ साहू, योगेश साहू, इन्द्रजीत मौर्या, महेन्दर सोनकर, संजीव यादव आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। संचालन महामंत्री रवि मिंगलानी ने किया।
Tags
Jaunpur