#TeamJaunpurLive
जौनपुर। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी के आदेश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय के निर्देश पर फाइलेरिया विभाग द्वारा चलाया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का बुधवार को समापन हो गया। शासनादेश पर यह अभियान पखवाड़ा बीते 1 जुलाई से शुरू हुआ था जिसका समापन बुधवार यानी 31 जुलाई को हो गया।
फाइलेरिया निरीक्षक अभिषेक सोनकर के नेतृत्व में निकली टीम में शामिल लोगों ने नगर के अधिकांश मोहल्लों में दवा का छिड़काव किया। साथ ही श्री सोनकर ने नगरवासियों से घर सहित आस-पास सफाई रखने के अलावा किसी भी प्रकार की बीमारी से निबटने के लिये शासन-प्रशासन को सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पूरे माह भर चले इस अभियान का नेतृत्व जिला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी जयशंकर सिंह ने किया। वहीं टीम में निरीक्षक श्री सोनकर के अलावा एलडीसी भूपेन्द्र यादव, हरेन्द्र शुक्ल, रामरूप यादव, तूफानी यादव शामिल रहे।
Tags
Jaunpur