#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। उप खण्ड अधिकारी रोशन जमील ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 10 एमबीए परिवर्तक में तकनीकी खराबी के चलते टाउन नम्बर दो व रेलवे फीडर की विद्युत आपूर्ति एक सप्ताह बाधित रहेगी। इस बीच टाउन नम्बर एक व भादी फीडर से प्रभावित फीडर को चार चार घंटे आपूर्ति की जायेगी। एसडीओ ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। उप खण्ड अधिकारी रोशन जमील ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 10 एमबीए परिवर्तक में तकनीकी खराबी के चलते टाउन नम्बर दो व रेलवे फीडर की विद्युत आपूर्ति एक सप्ताह बाधित रहेगी। इस बीच टाउन नम्बर एक व भादी फीडर से प्रभावित फीडर को चार चार घंटे आपूर्ति की जायेगी। एसडीओ ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
Tags
Jaunpur