#TeamJaunpurLive
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। शारदा सहाय नहर में पानी नहीं आने से किसानों की धान की रोपाई नहीं हो पा रही है जिसे लेकर दर्जनों किसानों ने सोमवार को समाजसेवी राजकुमार शर्मा के अगुवाई में एसडीएम चंद्रशेखर को एक ज्ञापन दिया। किसानों का कहना हैं कि धान की रोपाई का समय चल रहा है और एक माह से नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात करते हैं। यदि 6 अगस्त तक नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो हम सभी किसान गांधी तिराहे पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सुनील कुमार, अनिल कुमार तिवारी, दिनेश मौर्या, समारू पटेल, अशोक कुमार उपाध्याय, गणेश चंद शर्मा, संतोष कुमार पांडेय, अरविंद कुमार, मुन्नी लाल गुप्ता, अजीत सिंह आदि लोग रहे।
Tags
Jaunpur