#TeamJaunpurLive
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विद्युत वितरण उपखंड पर रविवार की शाम दबंगों द्वारा एसएसओ को मारे जाने के बाद पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का मुकदमा न दर्ज किए जाने से आक्रोशित होकर विद्युत विभाग के एसडीओ, कर्मचारियों संग कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग करते हुए धरना देकर बैठ गए हैं जबकि दबंगों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से पुलिस कतरा रही है। जिसके कारण विद्युत कर्मचारी भयभीत हैं। एसडीओ ने कहा कि अगर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो बुधवार से मड़ियाहूं क्षेत्र के सभी उपखंडों की सप्लाई बंद कर दी जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
ज्ञातव्य हो कि रविवार की शाम विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ चंदन कुमार की ड्यूटी लगी थी। शाम को पहुंचे कुछ दबंगों ने शट डाउन को लेकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे चंदन कुमार को चोटे आई। उन्होंने घटना के तुरंत बाद प्रभारी निरीक्षक को सूचना देते हुए लिखित तहरीर भी दिया लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया जिसके चलते विद्युत विभाग के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हैं। मंगलवार के अपराहन 3 बजे एसडीओ शिवशंकर प्रसाद दर्जनों कर्मचारियों के साथ थाने पर जाकर धरने पर बैठ गए। एसडीओ ने कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता तब तक हम लोग यहां से जाएंगे नहीं अगर यहां से चले गए तो सारे फिडरों की विद्युत सप्लाई बंद कर हम कर्मचारी के साथ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। एसडीओ के रुख को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया। धरने में अरविंद पटेल, सीताराम प्रजापति, राहुल मौर्य, सुरेश, प्रदीप कुमार, मोहम्मद आलम, मुकुंद लाल, विजय शंकर पटेल, श्याम सिंह, यादव सहित राजबहादुर यादव उपस्थित रहे।
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विद्युत वितरण उपखंड पर रविवार की शाम दबंगों द्वारा एसएसओ को मारे जाने के बाद पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का मुकदमा न दर्ज किए जाने से आक्रोशित होकर विद्युत विभाग के एसडीओ, कर्मचारियों संग कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग करते हुए धरना देकर बैठ गए हैं जबकि दबंगों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से पुलिस कतरा रही है। जिसके कारण विद्युत कर्मचारी भयभीत हैं। एसडीओ ने कहा कि अगर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो बुधवार से मड़ियाहूं क्षेत्र के सभी उपखंडों की सप्लाई बंद कर दी जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
ज्ञातव्य हो कि रविवार की शाम विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ चंदन कुमार की ड्यूटी लगी थी। शाम को पहुंचे कुछ दबंगों ने शट डाउन को लेकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे चंदन कुमार को चोटे आई। उन्होंने घटना के तुरंत बाद प्रभारी निरीक्षक को सूचना देते हुए लिखित तहरीर भी दिया लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया जिसके चलते विद्युत विभाग के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हैं। मंगलवार के अपराहन 3 बजे एसडीओ शिवशंकर प्रसाद दर्जनों कर्मचारियों के साथ थाने पर जाकर धरने पर बैठ गए। एसडीओ ने कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता तब तक हम लोग यहां से जाएंगे नहीं अगर यहां से चले गए तो सारे फिडरों की विद्युत सप्लाई बंद कर हम कर्मचारी के साथ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। एसडीओ के रुख को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया। धरने में अरविंद पटेल, सीताराम प्रजापति, राहुल मौर्य, सुरेश, प्रदीप कुमार, मोहम्मद आलम, मुकुंद लाल, विजय शंकर पटेल, श्याम सिंह, यादव सहित राजबहादुर यादव उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur