मैं जौनपुर के केराकत तहसील का रहने वाला हूँ और गुजरात के वापी में रहता हूं। जौनपुर लाइव के माध्यम से जिले की हर एक छोटी बड़ी खबर पूरी निष्पक्षता से देखने एवं पढ़ने के बाद लगता ही नहीं कि मैं जौनपुर से दूर हूं। मैं जौनपुर लाइव को 1 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उनके सभी कर्मचारियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूं।
— विवेक राय
Tags
1st Anniversary