मछलीशहर(जौनपुर)31जुलाई: स्थानीय तहसील क्षेत्र के दियाँवा नाथ महादेव मंदिर पर सावन के प्रथम सोमवार पर शिवभक्तों का आना जारी है। हजारों शिव भक्त मंदिर पहुंच जलभिषेक के साथ मंदिर ने पूजन अर्चन किया। सैकडों की संख्या में पहुंचे कावरियों ने मंदिर के गर्भगृह में पहुंच जलभिषेक किया। इस दौरान पूरे परिसर में घूम घूम कर हर हर महादेव, बोलबम, बोलबम के जयकारे लगाए। इसी तरह क्षेत्र के जमालपुर स्थित शोभनाथ शिव मंदिर, पौंहा गांव स्थित पारस नाथ शिव मंदिर व नगर मेहरवा महादेव पर पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कावरियों व शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।
Tags
Jaunpur