#JaunpurLive : कालेज के पास मनबढ़ों का जमावड़ा, युवती से छेड़छाड़, मारपीट


#TeamJaunpurLive
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के कर्रा कॉलेज के पास बिहद्दर दलित बस्ती के दलित युवती के साथ छेड़छाड़ व फब्तियां कसने का विरोध करने पर मनबढ़ युवकों ने दलित बस्ती में जाकर युवती के परिजनों के संग मारपीट करने लगे। दलित बस्ती के लोगों ने जब एकजुट हो विरोध किया तो पिस्टल से तीन राउंड फायर करते हुए फरार हो गए। भुक्तभोगी ने डायल 100 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं। कॉलेज के आस—पास अराजक तत्वों का अक्कर जमावड़ा लगा रहता है लेकिन जानकारी के बावजूद पुलिस कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं करती जिससे इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।

कर्रा कॉलेज के क्रीड़ा मैदान से सटी बिहद्दर गांव की दलित बस्ती हैं। बस्ती में बाउंड्री से सटा आने जाने का शकरा रास्ता है। दलित बस्ती के लोगों का आरोप हैं कि बाउंड्री वाल पर कॉलेज के समय में अराजक तत्व बैठते है और बस्ती के आने जाने वाली लड़कियों व महिलाओं को फब्तियां कसते है। विरोध करने पर गाली गलौज करते हैं। शनिवार को दोपहर घर आते समय युवती को अराजक तत्वों ने छेड़छाड़ करते हुए फब्तियां कसी तो दलित युवकों ने विरोध किया तो मनबढ़ युवक उनके साथ मारपीट करने लगे। बस्ती के लोगों के विरोध करने पर भाग गए। फिर फोन कर दर्जनभर मनबढ़ युवकों बुलाकर पुनः मारपीट करने लगे।एकजुट होकर बस्ती वालों ने विरोध किया तो तीन हवाई फायर करते हुए भाग गए। बस्ती के लोगों ने डायल 100 पर फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है। कॉलेज के आस पास अराजक तत्वों का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है जानकारी के बावजूद पुलिस कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं करती जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534