#JaunpurLive : बदलापुर में चहुंओर भ्रष्टाचार, एसडीएम से मिले भाजपाजन, सौंपा ज्ञापन


#TeamJaunpurLive
केएन सिंह
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत बदलापुर में फैले व्याप्त भष्ट्राचार, अराजकता पर अंकुश लगाए जाने सम्बन्ध में शनिवार को भाजपाइयों ने ज्वलंत समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम अंजनी सिंह को सौंपा।

ज्ञापन में यह मांग की गयी हैं कि नगर पंचायत क्षेत्र में फैले भष्ट्राचार व अराजकता पर प्रभावी कार्यवाही की जाय, नगर पंचायत क्षेत्र बदलापुर के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध धन वसूली रोकी जाय, लाभार्थियों से लिये गए अवैध धन वापस कराये जाय, साथ ही साथ प्रत्येक लाभार्थियों का मौके पर सत्यापन करवा करके वास्तविक स्थिति से स्वयं अवगत कराया जाय, बदलापुर क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से चल रहे अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाय,  गोवंशों को रात्रि में छोड़ करके भागने वाले लोगों के खिलाफ सर्वेक्षण कराकर आपराधिक कृत्य किये जाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय, सर्वे रजिस्टर एवं टीकाकरण, पशुचिकित्साधिकारी के पास उपलब्ध के ऑफर पर बनाया जाय, सरकारी जमीनों भीठा, तालाब, नवीन परतीं, चारागाह, वर्गचार की भूमि एवं जंगलों की भूमि से तालाब से अवैध कब्जेदारों को हटाया जाय, नगर पंचायत बदलापुर में स्टैंडों के लगे वार्डों के बावजूद भी डग्गामार वाहन चौराहे से नहीं हटे तुरन्त हटाये जाय।
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह, डा. हरसू प्रसाद पाठक, आरके उपाध्याय, सुनील तिवारी, गृहेन्द्र तिवारी, राय साहब, रमापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534