#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली मोहल्ले में जमीनी विवाद के चलते रविवार को हुई मारपीट की घटना में गम्भीर से घायल व्यक्ति की वाराणसी के ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचने के बाद हंगामा करने लगे। उधर घायल युवक की मौत होने की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताते हैं कि उक्त मोहल्ले में बेचन हरिजन को प्रधानमंत्री आवास मिला था। रविवार को उसका नीव भरवाते समय पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से सोनी (16), मोनी (15), हरिकेश (30), जगई (45), बेचन (60) एवं गौतम (18) घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से गीता (46), मंगलेश (27) सभाजीत (57), अंजनी (20) एवं संतोष (15) घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया था जहां पर बेचन पुत्र सहदेव की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां पर हालत में सुधार न होने पर उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया।शुक्रवार को उपचार के दौरान बेचन की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुँच गये और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस दौरान कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा। जिसके बाद लोग शांत हो गए और शव को लेकर घर चले गए।
Tags
Jaunpur
