#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव | नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। सांसद बीपी सरोज ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को निचली सीढ़ी से शुरू करके उच्च शिक्षा दें ताकि वह आगे बढ़कर देश की तरक्की में योगदान दे सके। उन्होंने पर्यावरण जागरुकता की बात करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालयों के साथ सभी लोग अपने घरों पर वृक्ष अवश्य लगाएं।
शनिवार को जमुहर प्राथमिक विद्यालय पर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। शिक्षा ही वह सीढ़ी है, जो बच्चों को उच्च स्तर पर ले जाने का माध्यम है। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष विधान सभा केराकत जेपी सिंह, मंडल अध्यक्ष मछलीशहर सुरेन्द्र विक्रम ने संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन माल्यार्पण से हुआ। मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव द्वारा स्वागत भाषण किया गया। अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों की स्कूल चलो अभियान रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पू.मा.वि.संघ के ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित यादव, लाल साहब यादव, माहेश्वरी मिश्र, अखंड प्रताप सिंह, न्याय पंचायत समन्वयक सरोज शर्मा, मो. वैश, चन्द्रकान्त पांडेय, राकेश पांडेय, विजय कांत यादव, मो. इलियास, शिवशंकर, कमलेश उपाध्याय सहित विकास खंड के प्रधानाध्यापकों एवं क्षेत्र के अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त संकुल प्रभारी छोटेलाल प्रजापति तथा संचालन शिवाकान्त तिवारी ने किया।
Tags
Jaunpur
