#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के चुंगी चौराहा तहसील मार्ग पर सड़क पर गिट्टी गिराकर मार्ग बाधित करने एवं बिना नगर पंचायत से नक़्शा पास कराए मकान बनवाने के आरोप में नगर पंचायत द्वारा 10 हजार का जुर्माना लगाया गया।
बताते हैं कि एसडीएम मंगलेश दुबे तहसील से कहीं जा रहे थे। इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक के सामने सड़क पर ट्रक का लगा जाम देख उक्त अधिकारी ने लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि सड़क पर गिट्टी गिरने से मार्ग बाधित है। जिसे सुनते ही एसडीएम विफर पड़े। उन्होंने तुरंत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह सूचना देते हुए मार्ग बाधित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीएम का निर्देश मिलते ही नगर पंचायत के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने बिना नगर पंचायत द्वारा नक्शा पास कराए मकान बनवाने एवं गिट्टी गिराकर मार्ग पर अवरोध पैदा करने के आरोप में विनय कुमार निवासी कृपाशंकर नगर पर 10 हजार का जुर्माना लगा वसूल किया। इस बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम का निर्देश मिलने पर नगर पंचायत के कर्मचारी मौके पर गए थे। वहां पर बिना नगर पंचायत द्वारा नक्शा पास कराए ही मकान बनवाया जा रहा था और गिट्टी गिराकर मार्ग में अवरोध पैदा किया गया था जिसके चलते मकान स्वामी पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बिना नगर पंचायत से नक्शा पास कराए ही नगर में मकान बनवाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur