#JaunpurLive : 100% शुद्ध वेजेटेरियन फ़ूड देने आ रहा है Food pay


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिले में ऑनलाइन फ़ूड मार्केटिंग व्यापार बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है जिसे यहां की जनता खूब पसंद कर रही है।इसी रफ्तार में Zomato के बाद अब Food pay भी जल्द ही ऑनलाइन फ़ूड डिलेवरी देने की तैयारी में है।
Food pay के चेयरमैन अनुज जी गुप्ता ने बात चीत के दौरान बताया कि Food pay 100% शुद्ध वेजेटेरियन फ़ूड बस एक फोन कॉल पर 30 मिनट में बम्पर डिस्काउंट के साथ फ्री होम डिलेवरी देगा। साथ ही अपने रेगुलर ग्राहकों को अनेक उपहार जिससे उनके ग्राहकों की स्माइल सदा बनी रहे।

अनुज जी गुप्ता (8382854444) का कहना हैं कि अगर एक छोटे से उपहार से हमारे ग्राहकों के चेहरे पर स्माइल आ जाए तो ये होगी ग्राहकों की सच्ची सेवा क्योंकि हमारे भारत में ग्राहक की सेवा को भगवान के सेवा के रूप में माना जाता है।
Advt.

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534