#JaunpurLive : ‘अपनी समस्याओं को कैसे हल करें’ विषय को लेकर हुई बैठक


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। राष्ट्रीय जन जागरूकता सेवा संस्थान की बैठक रविवार को नगर में संचालित सुदामा हास्पिटल में हुई जहां ‘अपनी समस्याओं को कैसे हल करें?’ विषय पर चर्चा हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज माता, पिता, पुत्र और बहू के बीच में दूरियां बढ़ती जा रही हैं। एक संवादहीनता की स्थिति कायम होती जा रही है। समाज में दूरियां बढ़ती जा रही है, इसका क्या कारण है? 

वक्ताओं ने कहा कि निष्कर्ष में यह निकला कि हम एक-दूसरे की बातों को समझ नहीं पाते हैं और ही समझना चाहते हैं। आपस में बातचीत करके यदि हम एक-दूसरे का दृष्टिकोण समझने की कोशिश करें तो ढेर सारे मुद्दों पर हमारी एकता बन सकती है। इतना ही नहीं, समाज में सामूहिकता की भावना भी पनप सकती है। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पीढ़ी के लोग पुराने विचार से चलते हैं जो नयी पीढ़ी को दबाकर रखना चाहते हैं। 
वहीं दूसरी ओर नयी पीढ़ी अब स्वतंत्रता चाहती हैं। इसी कारण से तमाम तरह के टकराव पैदा होते हैं और सामंजस्य का अभाव हो जाता है। इस अवसर पर मोहम्मद वकील अंसारी, डा. मिथिलेश, ज्ञानचन्द्र, रतन लाल, शोभ चन्द्र, डा. अविनाश, अरूण कुमार, अशोक कुमार, शेषनाथ यादव, राम बाबू , सुभाष चन्द्र, स्वदेश कुमार, बाबू राम मौर्य, श्रीकांत मौर्य, राम प्रकाश मौर्य, अशोक कुमार, मनोज मौर्य, चन्दा देवी, अमित, विनोद मौर्य, राम प्रकाश मौर्य, कृपाशंकर निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534