#JaunpurLive : नया सबेरा ने काटा 2 करोड़ का केक | See Pics



  • यह मेहनत का फल है : हसनैन कमर दीपू

#TeamJaunpurLive
जौनपुर। नया सबेरा डॉट कॉम ने हाल ही में तीन वर्ष का सफर सफलता पूर्वक तय किया है। 28 अगस्त 2019 को लगभग तीन बजे नया सबेरा डॉट कॉम ने एक और उपलब्धि हासिल की। नया सबेरा को देश दुनिया से लगभग दो करोड़ बार विजिट किया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए नया सबेरा की पूरी टीम को हम बधाई देते है। निश्चित रूप से यह मेहनत का फल है। यह बातें राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी सै. हसनैन कमर दीपू ने कही। इसके बाद पत्रकार साथियों ने एक साथ मिलकर 2 करोड़ वाला केक काटकर जश्न मनाया।


कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, राजन मिश्र, मेराज अहमद, श्रीकांत श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, राजेंद्र सिंह डाटा पांइट, सुनील यादव, अफरोज कमर, इजहाार हुसैन, कुंवर नीतिश, राज सैनी, कुमार नरेंद्र, अनुपम मिश्रा, जितेंद्र गुप्ता, शिवम तिवारी, विक्की, अहमद हसन मोनू, कुंवर शेखर गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दीपक जायसवाल, योगेश जायसवाल, कपिल जायसवाल, सुमित जायसवाल, विनोद शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। अंत में फाउंडर अंकित जायसवाल ने सबका आभार व्यक्त किया।












































Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534