#JaunpurLive : शटर चांड़कर लाखों का माल उठा ले गये चोर


#TeamJaunpurLive
केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसरना गांव में मंगलवार की रात लाखों रु पए के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया।

बताते चलें कि मंगलवार की रात कुसरना गांव के हनुमान नगर चौराहे पर स्थित इंद्रजीत टेंट हाउस की दुकान में से भुक्तभोगी के अनुसार करीब दो लाख रु पये का टेंट हाउस का सामान जिसमें टेंट का पर्दा, बफर सेट, पाँच पंखा, 10 डेग, पाँच गैस चूल्हा, 3 कड़ाही, 12 बाल्टी, 20 मैट आदि माल सामान दुकान के शटर को चाड़कर चोर उठा ले गए। वहीं उसी रात दूसरी दुकान मोहम्मद नसीम निवासी केराकत की चप्पल जूता की दुकान में से चप्पल जूता व कॉस्मेटिक वस्तुओं में से करीब तीस हजार का माल सामान भी चोर चुरा ले गये। वहीं चोरों ने डा. दिनेश यादव, संजय यादव की दुकान का शटर भी चोरों ने तोड़ दिया था लेकिन उनकी दुकान में से कोई माल सामान गायब नहीं मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों को तब लगी जब सुबह क्षेत्रवासी रोड पर टहलने के लिए निकले थे कि चारों दुकान का शटर खुला देख लोग भौचक्के रह गये। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इस चोरी की सूचना केराकत कोतवाली पुलिस और 100 नंबर को दी। पुलिस चोरी के स्थान पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। चोरों के इस सक्रियता को देखते हुए हनुमाननगर एवं बकुलिया चौराहे पर जितनी दुकान है के मालिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब देखना यह हैं कि क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों पर पुलिस कब अंकुश लगाती है। यह केराकत कोतवाली पुलिस के लिए चैलेंज का विषय बना हुआ है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534