#JaunpurLive : मेंजा का ऐतिहासिक दंगल सम्पन्न, 23 जोड़ी पहलवानों ने की जोर आजमाइश


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा मेंजा का ऐतिहासिक दंगल नागपंचमी को भारी बारिश कारण रद्द कर दिया गया था जो आज सम्पन्न हुआ। दंगल का उद्घाटन ग्राम प्रधान श्रीमती राजपत्ती पटेल ने जौनपुर के बुलेट एवं बनारस के रामा पहलवान के बीच हाथ मिलवाकर किया। 
जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र के मेंजा गांव में आयोजित दंगल में पहलवानों से हाथ मिलवाती प्रधान राजपत्ती देवी एवं उपस्थित कर्मचारी नेता शरद पटेल सहित अन्य।

इसमें रामू पहलवान को बुलेट पहलवान ने चित किया। दंगल में कुल 23 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। 2 पहलवान बनारस, 2 भदोही और 2 गोरखपुर हास्टल से आये थे जबकि शेष जौनपुर के रहे। अन्त ग्राम प्रधान राजपत्ती पटेल ने नगद धनराशि, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सभी पहलवानों को सम्मानित किया। साथ ही खेल भावना का परिचय देने वाले पहलवानों से पुनः आने का निमंत्रण दिया। 
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी व कर्मचारी नेता शरद पटेल ने किया। लेखन का काम मोती लाल अमीन ने किया तो व्यवस्था पूर्व प्रधान शीतला पटेल एवं शिवनाथ सरोज द्वारा की गयी। रेफरी की भूमिका शेष नारायण यादव व जोगेन्द्र पटेल ने निभायी। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534