#JaunpurLive : अभाविप ने शशांक को सदस्यता प्रमुख व राजदीप को बनाया सहायक


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सद्भावना पुल के बगल स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर के प्रांगण में हुई। इस मौके पर प्रान्त में चल रहे सदस्यता अभियान के तहत जनपद की अधिकतम सदस्यता लक्ष्य पर चर्चा की गयी। 
ABVP

इस दौरान शशांक दूबे को जिला सदस्यता प्रमुख एवं राजदीप सिंह को सह प्रमुख बनाया गया। इसके साथ ही नगर सहित विभिन्न तहसीलों की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इस मौके पर की गयी घोषणा के अनुसार एसएफडी जिला संयोजक विशाल सिंह, सह संयोजक सुजीत सिंह, सह संयोजक संकल्प मिश्र, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक विकास पाल, सह संयोजक अमन निगम, थिंक इण्डिया संयोजक नीतिन चौहान, कृषि आयाम प्रमुख शैलेश सिंह, नगर अध्यक्ष डा. देवमणि दुबे बनाये गये। इसके अलावा नगर उपाध्यक्ष विभूति सिंह, श्याम सुन्दर उपाध्याय, मंत्री शान्तनू सिंह, सह मंत्री वैषनव दूबे, शीलू सिंह चौहान, अनिकेत सिंह, रौनक जायसवाल बनाये गये। इसी तरह तहसील संयोजक सदर मानस द्विवेदी, मड़ियाहूं अमन शुक्ला, केराकत द्विवांशू गुप्ता, शाहगंज वैभव पाण्डेय, बदलापुर सत्या शुक्ला, मछलीशहर निखिल सेठ बनाये गये। 
इस अवसर पर जिला संयोजक अवकाश सिंह, सह संयोजक सिद्धार्थ सिंह, जिला संगठन मंत्री धीरेन्द्र सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534