#TeamJaunpurLive
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के खिलाफ डीएम के आदेश के अनुपालन में बरसठी के खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने गुरु वार को अभियान चलाकर ऐसे स्कूलों की जांच की। इस दौरान उन्होंने बिना मान्यता के चल रहे 24 विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को बाहर निकाल कर विद्यालय पर ताला जड़ दिया। बीईओ की इस कार्रवाई से बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों के प्रबंधकों में हड़कंप मचा रहा।
बरसठी विकास खंड में बिना मान्यता लिये लगभग दो दर्जन विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों को बंद करने के लिए कई बार बीईओ कार्यालय बरसठी से नोटिस जारी की गई थी। बावजूद इसके बिना मान्यता के विद्यालय संचालित किए जाते रहे। बीईओ सुरेन्द्र सिंह पटेल ने भी इस संबंध में नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर ऐसे विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था। उन्होंने बिना मान्यता लिए संचालित स्कूलों के खुले पाए जाने पर जुर्माना व एफआईआर दर्ज कराने की भी चेतावनी दी थी। बिना मान्यता के स्कूलों के खुलने की सूचना पर बीईओ ने एबीआरसी व एनपीआरसी की चार टीम गठित कर पुलिस बल के साथ विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर क्षेत्र के विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिये। इसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा मान्यता के कागजात न दिखा पाने पर टीम ने पढ़ रहे बच्चों को बाहर निकाल कर स्कूलों पर ताला जड़ दिया। बीईओ ने बच्चों के अभिभावकों से परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नाम लिखाने की अपील की है। कहा कि बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों को बंद कराया जाएगा। ऐसे विद्यालयों के खिलाफ अर्थदंड लगाने के साथ पुलिस की मदद से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। टीम में शिवप्रकाश सिंह, अखिलेश तिवारी, राजेंद्र सिंह, राज बहादुर यादव, अरुण कुमार, दयाराम, चंद्रशेखर सिंह, सुभाष चंद्र यादव, संतोष सिंह, श्रीपाल सिंह, मयंक सिंह, संतलाल, वारिस अली, मानिक चंद्र, संतोष कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के खिलाफ डीएम के आदेश के अनुपालन में बरसठी के खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने गुरु वार को अभियान चलाकर ऐसे स्कूलों की जांच की। इस दौरान उन्होंने बिना मान्यता के चल रहे 24 विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को बाहर निकाल कर विद्यालय पर ताला जड़ दिया। बीईओ की इस कार्रवाई से बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों के प्रबंधकों में हड़कंप मचा रहा।
बरसठी विकास खंड में बिना मान्यता लिये लगभग दो दर्जन विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों को बंद करने के लिए कई बार बीईओ कार्यालय बरसठी से नोटिस जारी की गई थी। बावजूद इसके बिना मान्यता के विद्यालय संचालित किए जाते रहे। बीईओ सुरेन्द्र सिंह पटेल ने भी इस संबंध में नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर ऐसे विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था। उन्होंने बिना मान्यता लिए संचालित स्कूलों के खुले पाए जाने पर जुर्माना व एफआईआर दर्ज कराने की भी चेतावनी दी थी। बिना मान्यता के स्कूलों के खुलने की सूचना पर बीईओ ने एबीआरसी व एनपीआरसी की चार टीम गठित कर पुलिस बल के साथ विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर क्षेत्र के विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिये। इसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा मान्यता के कागजात न दिखा पाने पर टीम ने पढ़ रहे बच्चों को बाहर निकाल कर स्कूलों पर ताला जड़ दिया। बीईओ ने बच्चों के अभिभावकों से परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नाम लिखाने की अपील की है। कहा कि बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों को बंद कराया जाएगा। ऐसे विद्यालयों के खिलाफ अर्थदंड लगाने के साथ पुलिस की मदद से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। टीम में शिवप्रकाश सिंह, अखिलेश तिवारी, राजेंद्र सिंह, राज बहादुर यादव, अरुण कुमार, दयाराम, चंद्रशेखर सिंह, सुभाष चंद्र यादव, संतोष सिंह, श्रीपाल सिंह, मयंक सिंह, संतलाल, वारिस अली, मानिक चंद्र, संतोष कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur