#TeamJaunpurLive
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक सभागार कक्ष में क्षेत्र के ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों से प्रस्ताव भी मांगें गये। साथ ही अधिकारियों ने ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों की ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में कराये जाने वाले विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव दिये जिसमें अधिकांश प्रस्ताव मार्ग व नाली निर्माण से संबंधित थे। ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने कहा कि सभी आपसी भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर अपने-अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दें। जिसमें वह अधिक से अधिक विकास कार्य कराएं और पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करें। योजना का लाभ दिलाने में कोई भेदभाव न बरतें। खंड विकास अधिकारी राजन राय ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी योजना के लिए पात्र का चयन सही तरीके से ही किया जाय। अपात्र को योजना का लाभ न दिया जाय। यदि ऐसा होता हैं तो अपात्र से योजना का लाभ वापस लिया जाएगा। संचालन जेई विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर ओम यादव जिला पंचायत सदस्य, लकी यादव, डा. अजय सिंह चिकित्सा प्रभारी, राजेश कुमार एडीओ पंचायत, सुरेन्द्र सिंह पटेल खण्ड शिक्षा अधिकारी, डॉ अजय सिंह पशु चिकित्सक सहित समस्त प्रधान, बीडीसी अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments