#JaunpurLive : भाई ने किया प्रताड़ित, दूर दर भटकने को मजबूर है योगेश


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। योगेश निगम नामक लाचार व्यक्ति की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है जो न्याय पाने के लिये दर-दर भटक रहा है। पीड़ित के अनुसार उसके भाई सुरेश निगम ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है जो धमकी भी दे रहा है। 

मामला बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा स्थित हनुमान मंदिर के बगल की है जहां के पीड़ित योगेश का कहना हैं कि मेरा सगा भाई धोखाधड़ी से मेरे जमीन पर कब्जा कर लिया है हालांकि उसका कहना हैं कि जब तक जीवित रहोगे, तब तक तुम्हारी देख-रेख करेंगे और हर महीने 3 हजार रूपये भी देंगे लेकिन पीड़ित ने कहा कि मुझे घर आने नहीं देते। मैं मंदिर में रहकर इधर-उधर से मांग करके अपना पेट भर रहा हूं। मेरी हालत गंभीर है लेकिन मेरा भाई देखने तक नहीं आया और न ही पैसा दिया। मेरी तबियत खराब चल रही है जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र के हेमंत सेठ, दिलीप अग्रहरी, महेश मोदनवाल, आनन्द जायसवाल सहित अन्य लागों ने स्थानीय अस्पताल में उपचार करवाया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534