#JaunpurLive : पूर्वांचल विश्वविद्यालय : रिक्त सीटों पर प्रवेश की अंतिम काउंसलिंग 5 एवं 6 अगस्त को


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में यूपीएसईई 2019 के अन्तर्गत रिक्त सीटों पर प्रवेश सहित परिसर पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर अंतिम काउंसलिंग 5 एवं 6 अगस्त को होगी। प्रवेश समिति के संयोजक डा. रजनीश भास्कर एवं डा. राजकुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) 2019 के माध्यम से बीटेक, एमसीए, एमबीए एवं बीफार्मा (प्रथम वर्ष एवं लेटरल एण्ट्री) सहित परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु सीटें अभी  उपलब्ध हैं।  

बीटेक-इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, बीकाम (ऑनर), एमसीए, एमबीए, बीसीए, एमबीए (एग्री), एमबीए (फाइनेंस एण्ड कण्ट्रोल ), एमबीए (ई-कामर्स), एमबीए (एचआरडी), बीफार्मा (प्रथम वर्ष), एमएससी बायो टेक, एमएससी (माइक्रो), एमएससी (एनवायरनमेंट), एमएससी (बायोकेमिस्ट्री), एमएससी (फिजिक्स), एमए/एमएससी (मैथेमेटिक्स), एमएससी (केमिस्ट्री), एमएससी (अप्लाइड जियोलॉजी), बीएससी, एमए (मास कॉम ), एमए/एमएससी (अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान), इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी आदि पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों में 5 एवं 6 अगस्त को प्रवेश लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीधे प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन पोर्टल, शुल्क, अर्हता सहित अन्य महत्वपूर्ण विवरण विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन की प्रक्रिया 4 अगस्त तक है। आनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये काउंसलिंग की तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गयी है। जिन अभ्यर्थियों ने आनलाइन प्रक्रिया में आवेदन नहीं किया है, वे सभी 6 अगस्त को सम्बन्धित विभाग में प्रवेश हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534