#TeamJaunpurLive
जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के सेवईनाला स्थित सीएल पब्लिक स्कूल में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन में पतंजलि योग समिति की जिला इकाई द्वारा 6 से 30 अगस्त तक सुबह एवं सायं 5 से 7 बजे तक पच्चीस दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित है। इसी को लेकर धर्मापुर क्षेत्र के योग शिक्षकों ने शनिवार को जनजागरण योग यात्रा निकाली जिसमें शामिल लोगों ने आह्वान किया कि शिविर में प्रतिभाग करके स्वयं को स्वस्थ बनाते हुये इस प्राचीनतम विरासत योग को जन-जन तक पहुंचायें। इस आशय की जानकारी देते हुये पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि जनजागरण यात्रा में प्रशिक्षक जय प्रकाश, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र, मनीष, विनय, संदीप, श्रीचन्द, सिकन्दर सहित तमाम साधक शामिल रहे।
Tags
Jaunpur