#JaunpurLive : राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित कलाबाज 5 अगस्त को निकालेंगे भव्य शोभायात्रा


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। पवित्र पर्व नागपंचमी के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 5 अगस्त दिन सोमवार को उमरपुर-हरिबंधनपुर (काली कुत्ती) में स्थित आदर्श अखाड़ा परिसर में शाम 5 बजे से हवन-पूजन होगा। इसके बाद तरह-तरह की प्राचीनतम युद्ध विद्या यानी मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय तलवारबाजी सहित मार्शल आर्ट के अति प्राचीन व अत्याधुनिक खेलों का भी प्रदर्शन होगा। इस आशय की जानकारी तलवारबाजों के प्रशिक्षक व अखाड़ा के संचालक लालजी निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे से अखाड़ा शोभायात्रा के रूप में तब्दील हो जायेगा जो नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ ओलन्दगंज स्थित फल वाली गली में पहुंचकर एक घण्टे का जबर्दस्त प्रदर्शन करेगा। इसके बाद शोभायात्रा सुन्दर गुरूद्वारा ओलन्दगंज में स्थित गुरू छेदी लाल के आवास पर पहुंचेगा जहां प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हो जायेगा। वहीं महेन्द्र सोनकर व शम्भू गुप्ता ने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील किया है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534