#JaunpurLive : युवा कांग्रेसियों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग, जानिए क्या है मामला?


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। फेसबुक पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का हत्यारा बताने वाले पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर युवा कांग्रेसियों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसको लेकर वह एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये।

आक्रोशित जौनपुर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष युवा कांग्रेस सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक जौनपुर कार्यालय के बाहर प्रोफेेसर डा. वीडी शर्मा डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये। धरनारत युवा कांग्रेसियों के प्रार्थना पत्र को घण्टेभर विलम्ब से पुलिस अधीक्षक जौनपुर की अनुपस्थिति में एसएचओ लाइन बाजार लेने पहुंचे और आश्वासन दिया कि वी0डी0 शर्मा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी तब जाकर युवा कांग्रेसियों ने अपना धरना समाप्त किया।
गौरतलब हो कि 02 अगस्त 2019 को समय लगभग 07:35 बजे सुबह प्रोफेसर वीडी शर्मा डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने प्रो. डा. विक्रम देव आचार्य के नाम से बनायी गयी व संचालित अपनी फेसबुक आईडी से लिखा कि ''आजीवन अहिंसक रहे नाथूराम ने महामानव बापू जी की हत्या नहीं किया था उनकी हत्या तो खुद नेहरू ने किया और साजिश संघ जैसे हिंदूवादी संगठनों को बदनाम करने हेतु नाथूराम गोडसे को उस हत्या का मोहरा भर बनाया था यह एक रहस्य है जिससे पर्दा उठना ही चाहिए सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी तो जनता नेहरू एवं कांग्रेस से घृणा व नफरत करेगी कि थू करेगी'' उक्त कथन को डॉ. बीडी शर्मा ने फेसबुक पर अमित शाह, नरेंद्र मोदी, पीएमओ इंडिया, योग ऋषि रामदेव, मोहन भागवत, रिपब्लिक भारत के नाम से हैसटैग भी किया है। प्रो. बीडी शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर प्रेषित उक्त पोस्ट को देखने से पंकज सोनकर, विकास तिवारी व अन्य कांग्रेसियों की भावनाएं आहत हुई। कांग्रेसियों ने अल्टीमेटम भी दिया कि यदि अतिशीघ्र मुकदमा पंजीकृत आवश्यक कार्रवाई नहीं की गयी तो हम कांग्रेसी क्रमिक अनशन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर विकास तिवारी, पंकज सोनकर, शिखर द्विवेदी, साजिद मानु, यशस्वी सिंह नेसार इलाही, संदीप सोनकर, मो. फजल, राशिदा, अनिल सोनकर, सत्यम श्रीवास्तव, विशाल सोनी, आनंद सिंह, अनंत श्रीवास्तव, दिव्यांश सिंह, विकास सेठ, दिव्यांशु सेठ, शुभम श्रीवास्तव, मो. अनस आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534