#JaunpurLive : इस मामले को लेकर मारपीट, हुई फायरिंग


#TeamJaunpurLive
मामले में सात नामजद समेत पांच अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
कमलेश त्रिपाठी
सुईथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव में शुक्रवार देर रात दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी। आरोप हैं कि इस दौरान दबंगों द्वारा फायरिंग भी की गई। पीड़ित की तहरीर पर सात नामजद समेत पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताते हैं कि नेवादा निवासी राकेश कुमार मिश्र व कुछ अन्य लोगों के बीच पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में स्थित मौर्या कटरा में दुकान के कब्जे को लेकर विवाद काफी दिनों से विवाद चल रहा है। एक पक्ष जहां पर पूरा कटरा अपने कब्जे में लेना चाहता है वहीं राकेश के परिजनों का कहना हैं कि हमने एक दुकान का एग्रीमेंट कराया है। शुक्रवार रात करीमपुर खुर्द स्थित डढ़वा ब्रह्म बाबा के स्थान पर ऊपर बाटी-चोखे के निमंत्रण के दौरान दोनों पक्षों के बीच मामले को लेकर सुलह समझौते की बात चीत होने लगी और वहीं पर बातचीत के दौरान ही विपक्षियों द्वारा हमला बोल कर लाठी डंडे हाकी से जमकर मारा पीटा। मौजूद लोगों के विरोध करने पर दबंग हवाई फायरिंग करते भाग निकले। गौरतलब हो कि रवि तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी निवासी चौबाहा, राकेश मिश्रा पुत्र राजमणि निवासी हबीब पुर नेवादा पट्टीनरेन्द्रपुर के बीच पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार स्थित दुकान पर कब्जे को लेकर एक माह से विवाद चल रहा था जिसमें राकेश मिश्रा द्वारा एक दुकान में ताला जड़ दिया गया था जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया था। बताया जाता हैं कि इस मामले के निपटारे के लिए रवि तिवारी द्वारा कुछ संभ्रांत लोगों की एक पंचायत भी हुई थी जिसमें कोई हल नहीं निकला। पीड़ित की सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, शाहगंज सर्किल के थानों के भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को सीएचसी सुईथाकलां ले जाया गया जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस पीड़ित की तहरीर पर रवि तिवारी समेत सात नामजद व पांच अन्य के खिलाफ धारा 147, 148, 307, 323, 504, 506, 386 व 395 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ कर रही है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534