#TeamJaunpurLive
टिन शेड तोड़कर 4 पेटी बीयर व 2500 रुपए नगद उठा ले गए
श्याम चंद्र यादव
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह का कहना हैं कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस आरोपों की जांच पड़ताल कर रही है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
टिन शेड तोड़कर 4 पेटी बीयर व 2500 रुपए नगद उठा ले गए
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। शनिवार रात दबंगों ने गोरारी बाज़ार स्थित बीयर की लाइसेंसी दुकान पर जमकर उत्पात मचाया। सेल्समैन का आरोप हैं दिन में उधार बीयर न देने पर दबंगों ने यह हरकत की है। सेल्समेन ने घटना की लिखित तहरीर थाने में दी है।
क्षेत्र के गोरारी रानीमऊ मार्ग पर ठंडी बीयर की लाइसेंसी दुकान है। दुकान में रामकुमार निवासी गोधना सेल्समेन का काम करता हैं रामकुमार का आरोप हैं कि दुकान में बीती रात चारपहिया वाहन पर सवार 8—10 की संख्या में लोग आए और और दुकान का शेड तोड़ कर दुकान के अंदर रखी 4 पेटी ठंडी बीयर और कैशबॉक्स में रखा 2500 रुपए नकद लेकर चले गए। घटना की बाबत सेल्समेन रामकुमार ने लिखित सूचना शनिवार को थाने में दी है।
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह का कहना हैं कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस आरोपों की जांच पड़ताल कर रही है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
Tags
Jaunpur