Adsense

#JaunpurLive : निर्माणाधीन लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 6 करोड़ आवंटित


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि उ.प्र. शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद में लुम्बिनी दुद्धी राज्य मार्ग संख्या-05 के किमी 193 से 241 तक (शाहगंज जौनपुर) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृति एवं चालू कार्य के लिए अवशेष धनराशि 06 करोड़ 81 लाख 71 हजार रुपये स्वीकृत आवंटित की गयी है।

उ.प्र. शासन लो.नि. अनुभाग-1 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि लेबर सेस की 01 प्रतिशत धनराशि इस शर्त के अधीन होगी कि श्रम विभाग को उक्त धनराशि का भुगतान किया जायेगा और सड़क निधि के लिए गठित प्रबंधन समिति द्वारा अनुमोदित परियोजनाओं/प्रयोजनों के लिए ही स्वीकृत आवंटित धनराशि का उपयोग किया जायेगा। इस निधि से स्वीकृत कार्य की वित्तीय भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षण/सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग उ.प्र. लखनऊ को दिये गये हैं।

Post a Comment

0 Comments