#JaunpurLive : 61 किलो का घंट घड़ियाल ब्रह्म बाबा मंदिर से चोरी


#TeamJaunpurLive
अच्छे लाल यादव
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली अन्तर्गत चंदवक थाना क्षेत्र बरामनपुर गांव स्थित ब्रह्म बाबा के मंदिर से हजारों कीमत के घंट घड़ियाल चोर काटकर उठा ले गए।
बरामनपुर गांव के पूर्वी छोर पर स्थित बरम बाबा के मंदिर में एक 51 किलोग्राम के साथ 10 किलोग्राम के घण्ट घड़ियाल बुधवार की रात चोर मंदिर से चुरा ले गए। इसकी जानकारी मंदिर के पुजारी कन्हैया बाबा को सुबह में हुए जब वो मंदिर पर दर्शन पूजन करने गए। मंदिर के पुजारी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।

मंदिरों से घण्टा चोरी होने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।पुलिस इसको अनदेखी कर रही है जबकि महीने भर के अंदर आधा दर्जन से भी अधिक धार्मिक स्थानों से पीतल के घण्टे चोरी हो चुके है। पीतल धातु के अच्छे दाम में चोर आसानी से बेच लेते है। इस तरह की चोरी की घटनाओं से मंदिरों के पुजारियों में भय व्याप्त होता जा रहा है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534