#TeamJaunpurLive
वारिंद्र पाण्डेय
डोभी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के मूर्खा पनिहर मोड़ के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे चार अभियुक्तों को हल्की मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनका एक साथी फरार हो गया।
डोभी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के मूर्खा पनिहर मोड़ के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे चार अभियुक्तों को हल्की मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनका एक साथी फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार प्रदुम्न शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी अमिलिया थाना चंदवक, अंकित सिंह पुत्र स्व. दिवाकर सिंह निवासी दानी का पूरा थाना मेहनाजपुर, अजीत यादव पुत्र हीरालाल निवासी दढवल थाना मेहनाजपुर का कई थानों में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है जबकि इनका एक साथी भाग निकला। अभियुक्तों के पास से अवैध असलहा एवं कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व स्वयं एसओ चंदवक ओम नारायण सिंह, उपनिरीक्षक अनिल तिवारी अपने हमराहियों सूरज यादव, गोवर्धन यादव आदि के साथ किया।
Tags
Jaunpur