#TeamJaunpurLive
कमलेश त्रिपाठी
सुइथाकला, जौनपुर। जीव स्रृष्टि के प्रवाह में मनुष्य की तरह दूसरा कोई निकृष्ट प्राणी नहीं है जिस कर्म को करने में पशु भी लज्जा का अनुभव करते हैं आज का मानव बड़ी सहजता से उसे कर डालता है। ऐसे हीं मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार की है, जहां क्षेत्र में महीनों से घूम रहे विक्षिप्त युवक को गांव के हीं कुछ दरिन्दों ने पीटकर घायल कर दिया। घटना बुधवार सुबह की है। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और विक्षिप्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले गयी जहां उसका मेडिकल मुआयना कराया। वहीं प्रकरण में एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने सरपतहां पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। मामले में पुलिस ने राम नगर निवासी उमाशंकर तिवारी की तहरीर पर रामनगर निवासी अजय शर्मा तथा कटघर निवासी पिंटू के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रकरण में थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है, इस तरह के अमानवीय कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur