Adsense

#JaunpurLive : अमर शहीद रामदुलारे सिंह के 77वें शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लक्ष्मी बाई बिग्रेड की तरफ से तहसील में कार्यक्रम आयोजित करके अमर शहीद रामदुलारे सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
तहसीलदार न्यायालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद रामदुलारे सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये मोमबती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। रानी लक्ष्मीबाई बिग्रेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि आज आजादी की हवा में सांस लेने वाली युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों के बलिदान को भूलती जा रही है।
उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र के मीरगंज  (करियांव) गांव में जन्मे रामदुलारे सिंह ने महात्मा गांधी के भारत छोड़ों आंदोलन के आह्वान पर आज ही के दिन स्थानीय तहसील पहुंचकर अपने सैकड़ों सहयोगियों की मदद से तहसील बिल्डिंग पर लगे ब्रिाटिश हुकूमत के झंडे यूनियन जैक को उतारकर फेंक दिया और तिरंगा लहरा दिया था लेकिन इससे तिलमिलाये अंग्रेजी हुकूमत के मजिस्ट्रेट ने फायरिंग का आदेश दे दिया। गोली उनके सीने में लगी और वे देश के लिये शहीद हो गये। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता पंधारी लाल यादव ने सभी सभा को सम्बोधित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार कृष्ण राज सिंह तथा संचालन मंजीत कौर ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा, जगदम्बा प्रसाद मिश्र, अजय सिंह, अशोक श्रीवास्तव, विकास यादव, सुरेश सिंह, रघुनाथ प्रसाद आदि थे।

Post a Comment

0 Comments