#JaunpurLive : रात में घर में घुसकर महिला को पीटने के आरोप में एक व्यक्ति का शांति भंग में हुआ चालान

#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर कला (थलोई) में बीती रात एक महिला ने पड़ोसी पर घर में घुसकर छेडखानी और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के आरोपों को खारिज करते हुये पड़ोसी का चालान शांति भंग मे किया है।
बताते हैं कि भिखारीपुर कला (थलोई) निवासी आरती (44) पत्नी हरीशंकर तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी ने रात में घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की कोशिश की। हल्ला गुल्ला मचने पर भागते समय आरोपी को पकड़ लिया। महिला का आरोप हैं कि आरोपी उसे डंडे से मारकर भाग निकला।
इस बाबत पूछने पर कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी नन्हकऊ उर्फ राधारमण पुत्र सभाजीत के घर की बिजली खराब थी। उसके घर का बिजली केबिल कनेक्शन महिला की छत पर लगे विद्युत खंभे से है। महिला के छत पर जाने की सीढ़ी बाहर से है। रविवार रात वह कनेक्शन ठीक करने छत पर चढ़ा था जहां महिला की छोटी बेटी ने चोर समझकर हल्ला मचा दिया। घर वाले इकट्ठा होकर मारपीट किये जिसमें महिला को मामूली चोट आयी है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। आरोपी का शांति भंग मे चालान कर दिया गया है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534