#TeamJaunpurLive
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। जिले के बख्शा थाना क्षेत्र के लखौवां गांव निवासी एक युवक ने क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय के बाहर गुरूवार को अपने बाएं हाथ का नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। आनन—फानन में वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसका आरोप हैं कि सीओ सदर ने उसकी शिकायत नहीं सुनी और उसे डांटकर भगा दिया।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी प्रदीप गुप्ता (30) पुत्र रामजीत अपनी मां सितारा देवी के साथ क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय एक शिकायत लेकर आया था। उसका कहना था कि बख्शा पुलिस अक्सर उसे परेशान करती है। मंगलवार की रात पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और मारपीट कर बुधवार को छोड़ दिया। इस तरह की घटना उसके साथ दिसम्बर माह में भी घटी थी। वह क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर बख्शा पुलिस की शिकायत करने आया हुआ था। आरोप हैं कि क्षेत्राधिकारी सदर ने उसकी शिकायत नहीं सुनी और उसे डांटकर भगा दिया। जिससे नाराज होकर वह कार्यालय के बाहर आया और अपने जेब में रखे ब्लेड से अपने बाएं हाथ की नस कई जगह से काट लिया। जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गया। यह देख पुलिस के होश उड़ गये। आनन—फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बख्शा एसओ ने उसके इलाज के लिए कुछ रूपये भी उसकी मां को दिये।
Tags
Jaunpur