#TeamJaunpurLive
जौनपुर। गत दिवस भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर वृक्षारोपण महाकुंभ कार्यक्रम के तहत राज्य मंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास गिरीश चंद्र यादव ने प्राथमिक विद्यालय लपरी, इटौरी, (कोइरीडीहा इटौरी अनापुर मार्ग) विधानसभा सदर क्षेत्र मखमैलपुर एवं सराय ख्वाजा में वृक्षारोपण किया।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर भूमंडल को बेहतर बनाएं। वृक्ष लगाकर हरियाली लाएं। जीवन का आधार वृक्ष है, धरती का श्रृंगार वृक्ष है।
Tags
Jaunpur