#TeamJaunpurLive
जौनपुर। आगामी बकरीद त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी, एसपी विपिन कुमार मिश्र अपने मातहतों के साथ शाही ईदगाह, बड़ी मस्जिद व इमामबाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर जानकारी ली। साथ ही शांति, सद्भाव व आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
डीएम ने कहा कि शीराजे हिन्द अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए प्रसिद्ध है इसलिए हिन्दू मुस्लिम भाई सब आपस में मिलकर त्योहार मनाते है। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये है ताकि अराजकतत्वों से सख्ती से निबटा जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur