Adsense

#JaunpurLive : संघर्ष से नहीं घबराना चाहिए, संकल्प शक्ति के साथ बढ़ें आगे


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचआरडी विभाग में अध्ययन परिषद की बैठक हुई। संयोजक व विभागाध्यक्ष डा. रसिकेश ने राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू मिर्जापुर से पधारे प्रो. आशीष सिंह व मनोविज्ञान विभाग बीएचयू वाराणसी से आये डा. संदीप कुमार का स्वागत किया।

एचआरडी विभाग का विस्तृत सलेबस व नियमावली की समीक्षा की गयी इसके बाद एचआरडी विभाग के नवागत छात्रों से एक संक्षिप्त चर्चा का आयोजन किया गया। प्रो. आशीष सिंह ने सम्बोधित करते हुए बताया कि व्यक्ति को संघर्ष से नहीं घबराना चाहिए तथा हमेशा संकल्प शक्ति के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अगर आप सच्चाई के साथ आगे बढ़ते हैं तो आपको कोई रोक नहीं सकता। 

मनोविज्ञान विभाग के डा. संदीप कुमार ने बताया कि इंटरव्यू और भर्तीयों में बहुत जरुरी है कि एम्प्लायबिलिटी कौशल किस प्रकार से बढ़ाया जाय कि कम्पनियों में आपका चयन सुनिश्चित हो जाय। दोनों विशेषज्ञों ने छात्रों से गहन परिचय लिया और उन्हें सफलता के टिप्स दिये। विभागाध्यक्ष डा. रसिकेश ने नये सत्र में एचआरडी विभाग के छात्रों को बताया कि उन्हें मेहनत करनी होगी और प्रस्तुतिकरण पर ध्यान देना होगा। धन्यवाद ज्ञापन कमलेश कुमार ने किया। संचालन अभिनव कुमार व अनुपम कुमार ने किया। कार्यक्रम में शोध छात्र अंजली मौर्य, अल्का सिंह, प्रियम सेठ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments