#TeamJaunpurLive
जौनपुर। बक्शा मखदूमपुर गांव में कांग्रेस के युवा नेता मनोज बिन्द "राजा" के सहयोग से दुर्गा मन्दिर के तालाब के किनारे लगा आम, अमरुद और शीशम आदि का पेड़ सहयोग में गाँव के युवा साथी शिव शंकर, आशीष, श्यामलाल, शिवकुमार, रामलाल, अशोक, आदि लोग रहे। मनोज बिन्द "राजा" ने कहा कि पेड़ पौधों से वातावरण शुद्ध रहता है इसीलिए हर एक आदमी को पेड़ लगाना चाहिए।
Tags
Jaunpur