#TeamJaunpurLive
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती से दूसरे गांव के युवक से प्रेम सम्बन्ध हो गया। दोनों के बीच संबंध होने के बाद युवती के घर वालों द्वारा शादी से इंकार करने पर युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद युवती की मां ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बेटी की शादी से इंकार करने के बाद युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का दूसरे गांव के एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। जिसके बाद दोनों के बीच आये दिन मिलना जुलना होता रहा दोनों के बीच मेल मिलाप की भनक लगते ही युवती के परिजनों द्वारा उस पर प्रतिबंध लगाना शुरु कर दिया जिसकी जानकारी होते ही युवक आग बबूला हो गया और चाकू से जान से मारने की धमकी दे दी। युवक द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद युवती की मां युवती व अन्य लोगों के साथ कोतवाली में पहुंचकर पूरे घटना से अवगत कराते हुए तहरीर दी। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी युवक श्याम लाल पुत्र बरसातू निवासी सकरा रामपुर के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
Tags
Jaunpur