#JaunpurLive : डीएम से मिला उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले पर जतायी चिंता


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सम्बद्ध आईएफडब्ल्यूजे जौनपुर ईकाई ने एक आकस्मिक बैठक पत्रकार भवन में अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता और मंत्री संतोष सोंथालिया के संचालन में हुई जिसमें सहारनपुर के पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए 2 मिनट मौन रखकर मृतक की आत्मा शांत करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक के उपरांत पत्रकार के परिजनों को अहेतुक सहायता के लिए पांच सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित जनपद के जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपा गया।
डीएम जौनपुर अरविंद मल्लपा बंगारी को ज्ञापन सौंपते पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी।

पाँच सूत्रीय ज्ञापन में पत्रकार हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने, मृत पत्रकार के परिजनों को 50 लाख की सहायता देने परिजनों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पत्नी को सरकारी नौकरी देने और पत्रकारों पर प्रदेश भर में हो रहे हमले को रोकने की मांग की गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और यूनियन के सदस्य शिव कुमार गुप्ता की माता की आकस्मिक निधन पर 2 मिनट मौन रखकर मृतक की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर समूह संपादक कैलाशनाथ, संपादक आदर्श कुमार, अरु ण कुमार यादव, प्रेम प्रकाश मिश्र, डा. यशवंत गुप्ता, रियाजुक हक, चंद्रप्रकाश तिवारी, जुबेर अहमद, मंगला प्रसाद तिवारी, उज्जवल कुमार, शैलेंद्र यादव, प्रिय कुमार मिश्र, मो. अब्बास खान, नखड़ू विश्वकर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534