#TeamJaunpurLive
बदलापुर, जौनपुर। जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर स्थित रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णनगर के पश्चिम गेट संख्या-23 सी की मरम्मत व स्लीपर बदले जाने का काम होने की वजह रेलवे गेट बंद कर दिया गया इसके चलते मंगलवार को बदलापुर-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों का आवागमन दिन भर बंद रहा।
रेलवे स्टेशन प्रभारी परमेश्वर कुमार ने बताया कि वार्षिक अनुरक्षण कार्य के दौरान पटरी पर खराब हुए स्लीपर आदि को बदला जा रहा है। इसके चलते सुबह 6 बजे से सायं 6 बजे तक रेल फाटक बंद रहेगा। स्टेशन अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए डीएम, एसपी को भी सूचित कर दिया था जिससे पुलिस ने वाहनों को विभिन्न रास्तों पर डायवर्ट कर दिया।
Tags
Jaunpur