#TeamJaunpurLive
मछलीशहर, जौनपुर। 'सरेराह युवक को लोग पीट रहे थे और वहां पर मौजूद लोगों की भीड़ तमाशा देख रही थी और ठहाके लगा रही थी' आप इस मामले को गंभीरता से लें इससे पहले यह जान लें कि यह एक फिल्म की शूटिंग हो रही थी जिसमें यह दृश्य फिल्माया गया।
मछलीशहर क्षेत्र के दियावा गांव स्थित बसुही नदी पर भोजपुरी फिल्म रांझणा की शूटिंग हुई जहां पर रुपहले पर्दे के कलाकारों को देखने के लिए आस-पास लोग डटे रहे। इस फिल्म में कुछ क्षेत्रीय कलाकारों को भी मौका मिलने पर यहां के लोग काफी उत्साहित रहे।
बताते हैं कि उक्त गाव में बसुही नदी पर सुबह से शूटिंग का सेट लगने लगा तभी से स्थानीय लोग काफी उत्साहित दिखे। इस फिल्म में पड़ोस के गांव दताव निवासी वीरेंद्र मिश्र भी खलनायक की भूमिका अदा कर रहे है। रु पहले परदे के कलाकारों ने लगभग 2 घंटे तक शूटिंग जारी रखी। कलाकारों को देखने के लिए देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस भोजपुरी फिल्म के निर्देशक प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह भोजपुरी फिल्म रांझणा के नाम से बनायी जा रही है। संभवत: दीपावली के अवसर पर यह सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म के बारे में अधिक कुछ न बताते हुए उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक्शन व लव स्टोरी से मिश्रित काफी मजेदार फिल्म है जिसे देखने के बाद दर्शन खुद ही इसकी प्रशंसा करेंगे। कलाकारों में नायक सतेंद्र सिंह, आशीष सिंह बंटी, आकांक्षा दुबे, राहुल श्रीवास्तव, संदीप मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, जीतू शुक्ला सहित फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार मौजूद रहे।
0 Comments