Adsense

#JaunpurLive : मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी


#TeamJaunpurLive
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मेढ़ा बाजार में 15 अगस्त को स्पायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक पीने से तीन लोग बीमार हो गये थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच टीम गठित कर दिया। उनके आदेश पर बुधवार शाम को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जौनपुर ने अपने टीम के साथ क्षेत्र के मेढ़ा बाजार स्थित ज्वाला अग्रहरी की किराना की दुकान पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया जहां दुकानदार द्वारा ने अपना पक्ष रखते हुए कोल्डड्रिंक बेचने से इनकार कर दिया। वहीं कोल्डड्रिंक पीने से बीमारी लोगों ने अपना बयान दिया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।
मेढ़ा बाजार में जांच के दौरान जुटे स्थानीय लोग।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली की कोल्डड्रिंक पीने से कुछ लोग बीमार हुए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपने टीम को लेकर बदलापुर तहसील क्षेत्र के मेढ़ा बाजार पहुंचकर जांच पड़ताल किया करते हुए दोनों पक्षों का बयान लिया गया है। जहां दोनों पक्षों ने अपना-अपना तर्क दिया है। दुकानदार ज्वाला अग्रहरी ने कहा कि कोल्डड्रिंक मैं नहीं दिया हूं और विजय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, लोले सोनी आदि ने कहा कि वह कोल्डड्रिंक ज्वाला अग्रहरी के दुकान से खरीदा गया था जो पीने पर तबियत बिगड़ गई थी। इस दौरान कुछ लोगों की गवाही करायी गयी।

Post a Comment

0 Comments