#JaunpurLive : कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज गिरफ्तार, रिहा


#TeamJaunpurLive
  • कब्रिास्तान में गेट निर्माण को लेकर एसडीएम से हुआ था विवाद
  • कांग्रेसियों ने एडीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

जौनपुर। प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के कोआर्डिनेेटर फैसल हसन तबरेज को बुधवार को एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह ने उस समय हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया जहां देर शाम कोतवाली पुलिस ने शांति भंग का चालान कर सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। 
जमानत के बाद अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज।

बताते हैं कि नगर के सुक्खीपुर स्थित पूर्व विधायक नदीम जावेद के आवास के सामने एक बड़ी कब्रिास्तान है तो वहीं पास में एक प्राइवेट स्कूल भी चलता है। पिछले कुछ दिनों से कब्रिास्तान की दीवार के पास बोर्ड लगाने को लेकर स्कूल प्रशासन से विवाद हो गया था जिसको बाद में सिटी मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप पर सुलझा दिया गया था। मंगलवार को कब्रिास्तान की बाउण्ड्री को तोड़कर नये गेट का निर्माण कराया जा रहा था जिसकी शिकायत एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मिली तो वे बुधवार को अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने लगे इसी दौरान पूर्व विधायक आवास पर मौजूद फैसल हसन तबरेज आ गये और उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य मंगलवार की दोपहर से चल रहा है। इतनी बात पर एसडीएम साहब रौब में आ गये और उन्हें तुरंत में हिरासत में लेने का आदेश दे दिया। यही नहीं पास में मौजूद एक अन्य व्यक्ति व डा. फैसल को भी उन्होंने तत्काल गिरी हुई दीवार को बनवाने का निर्देश दिया। आखिरकार देर शाम तक कब्रिास्तान की दीवार को पुन: बना दिया गया। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह के नेतृत्व में एडीएम कार्यालय के बाहर कांग्रेसी नेता फैसल हसन तबरेज की गलत तरीके से गिरफ्तारी करने के विरोध में व रिहा करने की मांग के लेकर धरना प्रदर्शन किया। एडीएम के आश्वासन के बाद भी कांग्रेसियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया। बाद में फैसल हसन तबरेज की रिहाई पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान आजम जैदी, विशाल सिंह हुकुम, सत्यवीर सिंह, रेयाज अहमद, राजकुमार गुप्ता, सौरभ, शैलेंद्र सिंह राजू, शशांक सोनकर, मोनू राजभर, शहनवाज खान, अनुराग राय, सद्दाम हुसैन, सरवर अहमद, मुफ्ती मेंहदी, लाल प्रताप सिंह, सादिक सुल्तान, बेलाल नदीम, इश्तियाक अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534