#TeamJaunpurLive
- अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा ने की बैठक
जौनपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय ओलंदगंज में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविकांत श्रीमाली ने किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण श्रीमाली को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाने को लेकर जिला कार्यालय पर भव्य स्वागत हुआ और प्रदेश कमेटी के आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र छोटेलाल श्रीमाली ने कहा कि आज हमारी कमेटी बहुत मजबूत कमेटी है। आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को होने वाले जिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविकांत श्रीमाली ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए इस पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रीमाली समाज के लोग उपस्थित होंगे और यह कार्यक्रम से श्रीमाली समाज को एक नई दिशा व दशा तय होगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में सभी की जिम्मेदारियां बांट दी गई है और यह कार्यक्रम बहुत ही बृहद पैमाने पर होगा इस कार्यक्रम में श्रीमाली समाज के युवाओं को जोड़कर उनके लिए एक सशक्त माध्यम बनाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, शनि श्रीमाली, राज महातिम श्रीमाली, मिथिलेश, लक्ष्मीनारायन श्रीमाली, राज श्रीमाली, चंदन श्रीमाली आदि सदस्य व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur