#JaunpurLive : भर्तियों में जरूरी होते अच्छे मानव संसाधन प्रबन्ध के प्रशिक्षु : दिव्या सेठी


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के एचआरडी विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में पधारी प्रबन्ध अध्ययन संकाय की पुरातन छात्रा दिव्या सेठी, एचआर एग्जीक्यूटिव, आईटी ऑपरेशन, स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा का स्वागत विभागाध्यक्ष डा. रसिकेश ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिव्या सेठी ने रिक्रूटमेंट के विभिन्न आयामों को समझाया।

उन्होंने छात्रों से एक अनौपचारिक चर्चा करते हुए छात्रों को व्यवहारिक जीवन में बहुत जरूरी हैं कि हम सहज और सरल रहे। संकीर्ण विचारों से कारपोरेट में सफल नहीं हो सकते, स्वाट एनालिसिस करने से आपके विश्लेषण की क्षमता बढ़ जाती है।

दिव्या सेठी ने कहा कि छोटे शहरों में प्रतिभा की कमी नहीं है। छोटे शहर के छात्रों को जिस तरह से पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट और ट्रेनिंग सेल के माध्यम से अच्छा ट्रेनिंग दिया जा रहा है वो निश्चित रूप से लाभप्रद है। कार्यक्रम में प्राध्यापक अनुपम कुमार ने भी छात्रों को ट्रेनिंग के विभिन्न आयामों को समझाया। 

अभिनव श्रीवास्तव ने छात्रों को पावर पॉइंट के माध्यम से मानव संसाधन के क्षेत्र को विस्तार से समझाया। विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। 

संचालन अमन तुलस्यान और करण सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उज़्मा खान ने किया। कार्यक्रम में सुष्मिता सोनी, जागृति सिंह, रीति सिंह, विपुल विश्वकर्मा, शुभम कुमार, प्रांजलि उपाध्याय, निधि सिंह, मोनिका यादव, साहिल आदि छात्र उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534