Adsense

#JaunpurLive : बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हजरत शेख मोहम्मद फ़जिल शाह का सालाना उर्स


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। नगर के मोहल्ला शेख मोहामिन स्थित दरगाह पर हजरत शेख मोहम्मद फ़जिल शाह का सालाना उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जलसे की शुरूआत र्कुआनख्वानी से शुरू की गई जिसके बाद चादरपोशी का सिलसिला शुरू हुआ जहां पर जायरीनों ने चादर चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करके सलामती की दुआ मांगी।

इसी क्रम में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने चादरपोशी करके शहर में अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगी। कदीमी रवायत के मुताबिक कांकेर छत्तीसगढ़ से आये सै. अब्दुल अज़ीज व हमीद खान ने सबसे पहले चादर पोशी करके परम्परा को कायम रखा जलसे में प्रतागड़ से आये हजरत मौलाना तौकीर रज़ा एवं हजरत मौलाना नसीम रज़ा जौनपुरी ने सीरत पर तकरीर किया जलसे के पैगामें इंसानियत कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि इस्तकबाल कुरैशी ने आपसी भाई चारे व गंगा जमुनी तहजीब पर प्रकाश डाला कांन्फ्रेन्स की अध्यक्षता पं. अवधेश चतुर्वेदी ने किया तथा हिसामुद्दीन शाह जिला महासचिव सपा व डा. शमीम अहमद नगर अध्यक्ष सपा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि कांन्फ्रेन्स को सम्बोधित किया जिसके बाद सुफियाना कव्वाली ने मुजफ्फरपुर से अयो अयान व फैजान व वाराणसी  से आई रौनक परवीन ने पूरी रात नजराने अकीदत पेश किया। 

कार्यक्रम के मुख्यरूप से इब्राहिम कुरैशी, अरसद कुरैशी, शमसुद्दीन हाफिर नजीर, बाबू कुरैशी, कमरूद्दीन खां, संजीव यादव, नेयाज ताहिर, नवीन सिंह बसगोती, शकील मंसूरी, विशाल खत्री, शमीम अहमद, ताज मोहम्मद, संतोष पाण्डेय, सरफराज समानी, इरशाद अहमद, मो. उमर, मो. जावेद, शमशेर कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे। अतिथियों के प्रति आभार महासचिव अरशद कुरैशी ने तथा कान्फ्रेन्स का संचालन संजीव यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments